उपलब्धि :पुलिस छापेमारी में छ:सामान के साथ छ:चोर गिरफ्तार

उपलब्धि :पुलिस छापेमारी में छ:सामान के साथ छ:चोर गिरफ्तार
बगहा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट


बगहा।बगहा नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही चोरी का उद्भेदन करने में बगहा नगर थाना पुलिस को जबरदस्त सफलता मिली है।पुलिस ने बगहा नगर के विभिन्न मुहल्ला से छ: शातिर चोर को गिरफ्तार करके इनके तैयार हुए सिंडिकेट को ध्वस्तकर दी है। बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए आगे बताया है कि प्रशिक्षु. पुलिस उपाधीक्षक राहुल सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी है।

गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों में राजेंद्र राम, राजन कुमार,जयप्रकाश र्शमा,अरुण उपाध्याय सभी सभी गोड़िया पट्टी के रहनेवाले हैं। वहीं राजू सोनी ,तिवारी टोला मुहल्ला और फैजुल रहमान डफाली टोला मुहल्ला का रहनेवाला है। इन सभी के पास से छापेमारी दौरान HP कंपणी का लैपटॉप, सैमसंग का एलईडी का टीवी 3 पीस, चार चाँदी का सिक्का, एक खुखरी, एक ताला तोड़नेवाला लोहे का सरिया और एक ऐयर पिस्टल( खिलौना) बरामद किया गया है।बगहा थाना के सात कांड़ का उद्भेदन पुलिस ने सफलता पूर्वककर दी है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।