शराब के साथ बेतिया में दो युवक गिरफ्तार

शराब के साथ बेतिया में दो युवक गिरफ्तार
पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया अंतर्गत नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नगर थाना क्षेत्र के बेलबाग बंगाली काॅलोनी के वार्ड नं 32 में पुलिस ने छापामारी कर घर के एक कमरा में चौकी के अन्दर तहखाना में छिपाकर रखा हुआ 370 एमएल विदेशी शराब 38 लीटर के साथ 02 (दो) व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में नगर थाना कांड सं 356/21 दिनांक11 जुन 2021 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 अंकित कर राजेश प्रकाश, पिता मदर प्रसाद, सागर पोखरा वार्ड नं 34 नगर थाना बेतिया एवं दीपू कुमार पिता उमेश पटेल बेलबाग, बंगाली काॅलोनी, वार्ड नं 32, नगर थाना बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया। उनसे विदेशी शराब 38 लीटर 370 एमएल की बरामद की गई। बेतिया पुलिस छापा दल में राकेश कुमार भास्कर पुनि सह-थानाध्यक्ष नगर थाना बेतिया, पुअनि अनिरूद्ध कुमार पंडित नगर थाना एवं नगर थाना रिजर्व बल के जवान शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।