वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट बोलेरो गाड़ी से दो विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट बोलेरो गाड़ी से दो विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला में सिरिसिया थाना गेट के सामने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट का एक सफेद रंग का बोलेरो तेज रफ्तार सिरिसिया गाँव की ओर जा रहा था । पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त वाहन को जांच हेतु रोकने के लिए इशारा दिया गया तो बोलेरो चालक द्वारा गाड़ी को धीमा कर एकाएक तेजी से भागने का प्रयास किया गया, तभी सामने से ट्रैक्टर आ जाने के कारण बोलेरो चालक एवं उसमे सवार महिला द्वारा गाड़ी रोक कर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस बल के सहयोग से उक्त दोनों व्यक्ति अजरुदीन सिद्दीकी उर्फ शाहरुख एवं मौसमी (महिला) को पकड़ा गया ।बोलेरो के तलाशी के दौरान बोलेरो से 14 कार्टून (335 पीस किंगफिशर बियर ) , कुल -167 लीटर 500 एम०एम० विदेशी शराब पाया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा शराब एवं वाहन को जप्त कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
छापेमारी दल में सिरिसिया ओपी थानाध्यक्ष अनि प्रणय कुमार, सअनि अजय कुमार झा एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहें।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।