विद्यार्थी परिषद बेतीया इकाई ने शुरु किया मिशन आरोग्य रक्षक अभियान*A9 भारत के लिए बेतिया से पवन कुमार कीं रिपोर्ट

*विद्यार्थी परिषद बेतीया इकाई ने शुरु किया मिशन आरोग्य रक्षक  अभियान*
A9 भारत के लिए बेतिया से पवन कुमार कीं रिपोर्ट 
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया इकाई द्वारा आज मिशन आरोग्य रक्षक कार्यक्रम के तहत बेतिया के पास की झुगी-झोंपड़ीयों में रहने वाले मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग का अभियान चलाया। इस द्वारान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बरवत प्रसराइन ,पूर्वी करगहिया, घरदान पोखरा आदि जगहों पर लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग ,ऑक्सीमिटर से ऑक्सीजन जांच,सेनेटाइजर तथा मास्क का भी वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए एम0जे0के0 कॉलेज उपाध्यक्ष अंजली कुमार  ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोविड-19 के इस दौर में लगातार लोगों के प्रति जागरूकता एवं सेवा कार्य में लगी हुई है। उन्होंने बताया पिछले कल भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जटोली के पास झूग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग की थी। अंजली कुमारी ने कहा की विद्यार्थी परिषद महामारी के दौर में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूरे देश भर में लोगों के प्रति जागरूकता एवं सेवा कार्य करने में लगी है।नगर सह मंत्री सुशांत सिंह और नितेश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत भयानक रूप ले चुकी है। ऐसे में बहुत सारे लोग टेस्ट करवाने की जगह लक्षणों को छिपा भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का इस महामारी के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। यदि किसी भी व्यक्ति को इस महामारी के लक्षण आते हैं तो उसे तुरंत अपनी कोविड जाँच करवानी चाहिए। ऐसा करने से वह खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। बिहार के प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार ने बताया कि आने वाले समय में सोलन शहर के अन्य स्थानों पर जाकर भी इसी तरह स्क्रीनिंग करने का कार्य करेगी और लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करेगी।उन्होंने आगे कहा कि आज मिशन आरोग्य रक्षक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे बिहार में किया गया है।प0 चम्पारण के 100 से अधिक गांवों में विद्यार्थी परिषद की टीम लोगो के बीच जा कर उनकी थर्मल स्क्रिनिग करेगी। इस द्वारान मनीषा कुमारी, गुंजन कुमार,सुमित राम,रामसागर पासवान आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।