64 वे बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपर्णा कुमारी ने नरकटियागंज का नाम रौशन किया

64 वे बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपर्णा कुमारी ने नरकटियागंज का  नाम रौशन किया ।
नरकटियागंज से A9 भारत के लिए डी एन शुक्ला की रिपोर्ट।
नरकटियागंज शहर के वार्ड संख्या 15 के निवासी योगेन्द्र प्रसाद की पोती और उमेश प्रसाद और पुनम देवी की पुत्री अपर्णा कुमारी ने जो अपने पहले ही प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण हो राजस्व अधिकारी का पद पर चयनित हुई है। बाल्यकाल से ही मेधावी रही अपर्णा की प्रारम्भिक शिक्षा नरकटियागंज के लोटस पब्लिक स्कूल से शुरू हुआ। 2011 के माध्यमिक परीक्षा में 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वह पुरे नरकटियागंज अनुमंडल में अव्वल किया था। उसके बाद वह लगातार अच्छे अंको से उतीर्ण लाकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए ज्यूलोजी से मोतिहारी मुंशी सिह महाविद्यालय से लगभग 70 प्रतिशत अंको से पोस्ट ग्रेजुएट किया। बिहार लोक सेवा के परीक्षा में अपर्णा ने मुख्य विषय के रूप में राजनीति शास्त्र और अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध का चुनाव किया अपर्णा ने बताया की मैने यह ठान लिया था कि मै जरुर ही इस परीक्षा को उतीर्ण करूगी उसके लिए मैने अनवरत अध्ययन किया और मैं पहली बार में ही सफलता को प्राप्त कर लिया। उन्होंने उसके लिए अपने माता-पिता और विशेषकर अपने मित्र कुमार आदित्य का धन्यवाद दिया जो लगातार प्रोत्साहित करते रहे अपर्णा के चाचा दीपक कुमार ने बताया कि उन्होंने घर में रहकर ही अच्छी तैयारी और 835 रैंक पाकर राजस्व अधिकारी के लिए चयनित हुई है। अपर्णा के पिता उमेश प्रसाद ने बताया कि 66 वे बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण हुई है। अपर्णा के भाई आयुष अमन चाचा अनिल कुमार,सुनील कुमार नरकटियागंज व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार ने भतिजी के सफलता पर हर्ष व्यक्त किए है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।