दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुए हीशक झड़प जिसमें 4 हुए गंभीर रूप से घायल

दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुए  हीशक झड़प जिसमें 4  हुए गंभीर रूप से घायल

पश्चिमी चंपारण योगापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मैं रास्ते को लेकर हुई विवाद में हुए मकसूदन शर्मा  रामबाबू शर्मा  टुन्ना शर्मा बंधन कुमार हुए गंभीर रूप से घायल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी जमीनी विवाद हुई जहां चाकूबाजी में हुए 4 घायल तभी ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में योगापट्टी पीएससी  लाया गया जहां उनकी स्थिति देखते हुए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया वही घायल व्यक्ति का कहना है कि मैं झगड़ा छुड़ाने गया हुआ था लेकिन मेरे ऊपर जानलेवा हमला केदार शर्मा के द्वारा किया गया वही और अन्य लोग मिलकर जान से मारने की कोशिश किया गया जहां बता दे की दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराई गई योगापट्टी थाना अध्यक्ष का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है दोषी बच नहीं सकता  
एवं ऐसा जमीनी विवाद में जान जाती रहेगी और खाली आश्वासन आश्वासन मिलेगा अपराधियों का मनोबल बढ़ाने में प्रशासन कर रही है सहयोग आइए देखते विशेष रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।