3 दिनों से लगता है हो रही बारिश से रोड पर देखा गया जलजमाव।
संवाददाता पश्चिम चंपारण त्रिलोकी राय। नौतन प्रखंड के दक्षिण तेल्हुआ बरियारपुर वार्ड नंबर चौदह से खबर आया है लगातार 3 दिनों से आंधी बारिश हुआ था इस बारिश की वजह से सड़कों पर जलजमाव तथा कीचड़ हो गया है जिस कारण से लोगों को आने जाने में कठिनाई हो रही है नौतन के विधायक और मुरलीधरन सहनी लापरवाह दिखाई दिए है रोड नही बनवा रहे है ।नारायण साह के लोग निन्दा कर रहे है और माउसी हो रही है नारायण साह के जीतने का मजबूरी केंद्र सरकार है अन्यथा नारायण साह विधायक नही बनते ।
Comments
Post a Comment