3 दिनों से लगता है हो रही बारिश से रोड पर देखा गया जलजमाव।

3 दिनों से लगता है हो रही बारिश से रोड पर देखा गया जलजमाव। 
 संवाददाता पश्चिम चंपारण त्रिलोकी राय।   नौतन प्रखंड के दक्षिण तेल्हुआ बरियारपुर वार्ड नंबर चौदह  से खबर आया है  लगातार 3 दिनों से आंधी बारिश हुआ था इस बारिश की वजह से सड़कों पर जलजमाव तथा कीचड़ हो गया है जिस कारण से लोगों को आने जाने में कठिनाई हो रही है नौतन के विधायक और मुरलीधरन सहनी लापरवाह दिखाई दिए है रोड नही बनवा रहे है ।नारायण साह के लोग निन्दा कर रहे है और माउसी हो रही है नारायण साह के जीतने का मजबूरी केंद्र सरकार है अन्यथा नारायण साह विधायक नही बनते ।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।