22 जून को मेगा कैम्प के माध्यम से 18192 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से किया गया लाभान्वित।



22 जून को मेगा कैम्प के माध्यम से 18192 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से किया गया लाभान्वित।
जिलाधिकारी द्वारा पूरी मेडिकल टीम, अधिकारियों की टीम की सराहना की गयी।

बेतिया। दिनांक 22.06.2021 को आयोजित मेगा कैम्प के माध्यम से जिले के 18192 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित किया गया है। 

इसी परिप्रेक्ष्य में आज वैक्सीनेशन कार्य प्रगति की समीक्षा  जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा की गई। जिलाधिकारी द्वारा पूरी मेडिकल टीम, अधिकारियों की टीम की सराहना की गई तथा कहा गया कि इसी तरह आगे भी मेगा कैम्प का आयोजन किया जाना है। इससे भी ज्यादा उपलब्धि के लिए सभी अधिकारी, डॉक्टर, कर्मी समन्वित प्रयास करेंगे। 

उन्होंने।कहा कि मेगा कैम्प के माध्यम से ज्यादा से।ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय ताकि सफलतापूर्वक मेगा कैम्प का आयोजन किया जा सके। उन्होंने निदेश दिया कि वैक्सीनेशन साइट पर वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक संसाधन हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। 

उन्होंने कहा कि सेशन साइट चिन्हित करने में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाय कि किन स्थलों पर ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लेने हेतु उपस्थित हो सकते हैं। सेशन साइट के लिए स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत सरकार भवन आदि को चिन्हित किया जा सकता है। साथ ही धार्मिक, सामाजिक, सार्वजनिक स्थलों पर सेशन साइट का संचालन किया जा सकता है। कंट्रोल रूम के माध्यम से पल-पल सेशन साइट से संबंधित जानकारी यथा-कितने लोगों ने टीका लिया, टीका की कमी तो नहीं है, एचआर, एनएनएम, डाटा ऑपरेटर अनुपस्थित तो नहीं है आदि का फीडबैक लिया जाय।

जिलाधिकारी ने सख्त निदेश दिया कि हर हाल में प्रातः 08.00 बजे से सेशन साइट प्रारंभ हो जाना चाहिए। सभी मेडिकल टीम सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों, वैक्सीन के साथ सेशल साइट पर ससमय उपस्थित रहेंगे। सिविल सर्जन को इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों, सभी एसडीएम को निदेश दिया गया कि मेगा कैम्प के सफलतापूर्वक संचालन के लिए किये जा रहे कार्यों का लगातार अनुश्रवण एवं समीक्षा करेंगे। संबंधित प्रखंडों के सेशन इंचार्ज, सेक्टर ऑफिसर के साथ मिटिंग करेंगे तथा उन्हें प्रशिक्षित करेंगे। इसके साथ ही मुखिया, वार्ड सदस्य आदि जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे। 

समीक्षा के क्रम में एसडीएम, बगहा, बेतिया एवं नरकटियागंज एवं प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बीडीओ आदि की जा रही तैयारियों तथा द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुभवों को साझा किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम, जीविका, सभी एसडीएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।