मंगल पुर विधालय मे लोगो को दिया गया कोविड 19 का सुई ।।
खबर बिहार से ।
मंगल पुर विधालय मे लोगो को दिया गया कोविड 19 का सुई ।।
पश्चिम चंपारण संवादाता त्रिलोकी राय ।नौतन प्रखंड के मंगल पुर गुदरिया पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान मे पश्चिम चंपारण जिला के स्वास्थ्य विभागीय डॉक्टर और स्वास्थ्य विभागीय कार्यकर्ता लोगो को कोरोना भेक्सीन का सुई देते हुए दिखाई दिए ।नौतन प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के भी डॉक्टर और आशा स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता कैम्प लगाकर लोगो को भेक्सीन लगाने मे सहयोग कर रहे थे ।डॉक्टर का कहना है कि 45 वर्ष के लोगो का ही भेक्सीन लगेगा ।।
Comments
Post a Comment