गूंज संस्था द्वारा 120 व्यक्तियों के बिच राहत किट व सतू का वितरण किया गया
गूंज संस्था द्वारा 120 व्यक्तियों के बिच राहत किट व सतू का वितरण किया गया
बैरिया: से A9 भारत के लिए वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज सामाजिक संस्था गूंज.. के तरफ से बैरिया प्रखंड में, कोरोना में राहत के तहत पटजीरवा बाज़ार ,सिरिसिया कॉलोनी, पुजहा, बघमबरपुर और हरिजन टोला ( उतरी पट जिरवा) में गूंज.. के द्वारा 120 गूंज.. का राहत का किट व सत्तू का किट जरूरतमंदों के बीच दिया गया । साथ ही पुलिस प्रशासन व बैरिया प्रखंड के गूंज.. के वॉलेंटियर के बीच पीपी कीट का भी वितरण किया गया। यह ठेला व बोरिंग गूंज के कार्यक्रम (वापसी) के तहत दिया गया। 10 किसानों की कमिटी पे एक बोरिंग गूंज संस्था के की ओर से दिया गया है। गूंज.. इन क्षेत्रों में लगातार विगत पिछले साल से काम कर रहा है । यह वही संस्था गूंज..है जिसने बैजुवा जगदीशपुर में आगलगी में 117 परिवारों के बीच राहत किट, सोलर, त्रिपाल, तोसक, महिलाओं के लिए माहवारी पैड का वितरण किया था। गूंज संस्था एशिया का नोबेल पुरस्कार "मैगसेसे अवॉर्ड" से सम्मानित देश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था है यह संस्था देश के 24 राज्यो के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच काम कर रही है। यह संस्था ग्रामीण विकास , माहवारी , वापसी ( लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था) स्कूल, व अन्य क्षेत्रों में कार्य करती है। गूंज चंपारण में 2015 से ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में कार्य कर रही है और अब इन सुदूर क्षेत्रों में भी कार्य को आरंभ कर दी है। गूंज.. के प्रभारी अभिजीत श्रीवास्तव ने कहा " लगातार संस्था का प्रयास होता है कि जरूरतमंद के बीच हम काम करे और उन्हें मदद पहुंचाए। इस राहत के तहत हम वैसे परिवारों को चिन्हित किए जिनके आगे पीछे कोई नही था जिन्हें खाने की तकलीफ थी, साथ ही वैसे दिहाड़ी मजदूर जो इस कोरोना काल में बेरोजगार हो गए है व जिनके मजदूरी छीन गई है। और हमारे वॉलेंटियर गिरधारी राम हमेशा कार्य को अच्छा अंजाम दे रहे है।चंपारण में संस्था नरकटियागंज, मैना टांड, वाल्मीकि नगर , हरना टांड, व दोन के क्षेत्रों में कार्य कर रही है और अब हमारा कार्य की शुरुवात बैरिया और योगापट्टी में भी हो गई है। साथ ही गूंज.. के voleteer गिरधारी राम की प्रयास से गूंज.. इस क्षेत्र में आई । धीरे धीरे गूंज.. संस्था से लगातार सामाजिक लोग जुड़ते जा रहे है।
Comments
Post a Comment