नवलपुर:जमीनी विवाद में 1 की मौत 4 घायल,मौके पे पहुची पुलिस

नवलपुर:जमीनी विवाद में 1 की मौत 4 घायल,मौके पे पहुची पुलिस
पश्चिमी चंपारण  से A9भारत के लिए पवन कुमार की रिपोर्ट
पश्चिमी चंपारण नवलपुर थाना क्षेत्र के ढ़ढ़वा भवानीपुर गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में भयंकर मारपीट हो गयी।जिसमें चार लोग जख़्मी हो गए
।जख्मियों में उमेश चौधरी को गंभीर चोट लगी थी।उपचार के क्रम में योगापट्टी पीएचसी के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज का हवाला देते हुए जिला अस्पताल बेतिया भेज दिया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उमेश चौधरी की मौत हो गयी ।उमेश का शव घर पहुचते ही मृतक के परिजनों और विपक्षी नथुनी चौधरी के समर्थकों में फिर जमकर मारपीट हुई।इसकी भनक मिलते ही नवलपुर थाना की पुलिस,योगापट्टी थाना की पुलिस,शनिचरी थाना की पुलिस ,बेतिया एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच कर  कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया।नवलपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि रास्ता विवाद को लेकर  नथुनी चौधरी और उमेश चौधरी के बीच शनिवार को  मारपीट हुई थी ।इस दौरान उमेश चौधरी को गंभीर चोट लगी जिसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।मामले की अनुसंधान की जारही है। दोषी बच नहीं पाएगा

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।