जिलान्तर्गत बिहार स्टेट फूड एण्ड सिविल सप्लाईज काॅरपोरेशन लि0 के गोदामों की करायी गयी गहन जांच।
जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने गोदाम में उपलब्ध अनाज की मात्रा, उपलब्ध अनाज की गुणवता, रख-रखाव की स्थिति सहित अन्य बिन्दुओं की सूक्ष्मता से जांच की।
गड़बड़ी पाएं जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी।
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम द्वारा आज दिनांक-1.06.2021 को जिलान्तर्गत बिहार स्टेट फूड एण्ड सिविल सप्लाईज काॅरपोरेशन लि0 के गोदामों (सीएमआर/टीपीडीएस) की गहन जांच/स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा गोदाम में उपलब्ध अनाज की मात्रा, उपलब्ध अनाज की गुणवता, अनाज के रख-रखाव की स्थिति सहित अन्य बिन्दुओं की सूक्ष्मता से जांच की गयी।
सीएमआर, बेतिया गोदाम संख्या-01 एवं 02 की जांच श्री विद्यानाथ पासवान, एसडीओ, बेतिया द्वारा करायी गयी है। वहीं टीपीडीएस, बैरिया एवं नौतन प्रखंड के गोदामों की जांच श्री संजय कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया द्वारा करायी गयी है।
इसी तरह सीएमआर, चनपटिया बाजार समिति गोदाम संख्या-03 एवं टीपीडीएस, चनपटिया की जांच श्री अनिल कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, टीपीडीएस, मझौलिया की जांच श्री रवि प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता, टीपीडीएस, योगापट्टी की जांच श्री श्यामाकांत मेहरा, वरीय कोषगार पदाधिकारी, सीएमआर, नरकटियागंज बाजार समिति गोदाम संख्या-04 एवं टीपीडीएस, नरकटियागंज की जांच श्रीमती साहिला, एसडीओ, नरकटियागंज, टीपीडीएस, लौरिया की जांच श्री विनोद कुमार विमल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, टीपीडीएस, गौनाहा की जांच श्री अजय कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नरकटियागंज, टीपीडीएस, मैनाटांड़ की जांच श्री कपिलदेव तिवारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, टीपीडीएस, सिकटा की जांच श्री उपेन्द्र सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, सीएमआर, बगहा बाजार समिति गोदाम संख्या-05 की जांच श्री शेखर आनंद, एसडीओ, बगहा, टीपीडीएस, बगहा-01 एवं 02 की जांच मो0 इमरान, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बगहा, टीपीडीएस, रामनगर की जांच श्री विजय प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी, टीपीडीएस, दहवा (मधुबनी), भितहां, पिपरासी की जांच श्री राजेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं टीपीडीएस, ठकराहां की जांच श्री सरफराज नवाज, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा द्वारा करायी गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही बिहार स्टेट फूड एण्ड सिविल सप्लाईज काॅरपोरेशन लि0 के गोदामों के संचालन में विभागीय निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निदेशित किया गया है। साथ ही गोदामों में अनाज की उपलब्धता, अनाज की गुणवता, रख-रखाव की व्यवस्था बेहतर एवं पारदर्शी तरीके से कराने का निदेश दिया गया था।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों की टीम द्वारा जिलान्तर्गत बिहार स्टेट फूड एण्ड सिविल सप्लाईज काॅरपोरेशन लि0 के गोदामों की जांच करायी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जांच टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के उपरांत इसकी गहन समीक्षा की जायेगी तथा गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Comments
Post a Comment