लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर सुबह से ही प्रशासन हुआ सख्त बेवज़ह घरों से न निकले
लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर सुबह से ही प्रशासन हुआ सख्त बेवज़ह घरों से न निकले
नौतन से अफसर खान का ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन। नौतन थाना क्षेत्र स्थित नौतन बाजार, मच्छरगावा, डबरिया , मंगलपुर, शिवराजपुर सहित कई स्थानों पर लॉकडाउन पालन कराने को लेकर सुबह से ही प्रशाशन सख्त दिख रही है सुबह-सुबह नौतन थाना अध्यक्ष अनुज कुमार पांडे के नेतृत्व में बेवजह घूमने वालों के साथ प्रशाशन ने सख्ती से निपटा जबकि आवश्यक कार्यो से निकले लोगों से पूछताछ कर पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया।बिहार में बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगाई है ताकि कोरोना संक्रमण का चैन ब्रेक हो सके।शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रशासन की सख्ती अपना रहा है।इसी बीच, जांच दौरान डबरिया बाजार पर कुछ मछुआरों ने अपने मछली की दुकान लगाई थी और कुछ अन्य दुकानें भी खुली हुई थी लेकिन प्रशासन के गाड़ी देख सभी मछुआरे एवं दुकानदारों ने अपना दुकान बंद कर फरार हो गए। हालांकि सभी दुकानदारों को भाग जाने के क्रम में प्रशासन ने बीच बाजार में खड़े होकर जोर जोर से आवाज के साथ सभी दुकानदारों के साथ साथ आम पब्लिक जो बिना काम के ही चौक चौराहे पर घूमते रहते हैं उन सभी को हिदायत दी की बेवजह घर से न, निकले और लॉकडाउन का पालन कर के कोरोना से जंग जीते।
Comments
Post a Comment