बेतिया मीना बाजार में लॉक डाउन पूरी तरह विफल*मीना बाजार हालांकि ऐतिहासिक बाज़ार है लेकिन क्रोना काल

*बेतिया मीना बाजार में लॉक डाउन पूरी तरह विफल*
मीना बाजार हालांकि ऐतिहासिक बाज़ार है लेकिन क्रोना काल मे यहां पर हर वस्तु के साथ क्रोना भी आसानी से उपलब्ध है प्रशासन के लाखों दावे के बाबजूद यहां प्रतिदिन कपड़े ज्वेलरी कॉस्मेटिक जैसी गैर जरूरी चीजों की दुकान प्रतिबंध के बाबजूद प्रशासन की पूरी गस्ती के बाबजूद खुल रही है साथ ही आप।वीडियो में देख सकते है की इन दुकानों में किसी प्रकार के क्रोना गाइड लाइन का पालन भी नही किया जा रहा है आखिर गस्ती दलो के भ्रमण के बाबजूद दुकानदार और ग्राहक खुले आम इस तरह की गतिविधियां कर रहे है हालांकि इसमें ज्यादातर दुकानदार बन्द रखते है पर कुछ दुनाकदार आखिर किसके रहमोकरम से दुकानों को खोलते इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नही है। अगर प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर सख्त रवैया नही अपनाता तो फिर वैसे दुकानदार जो ईमानदारी से बंद रखते है प्रशासन का रवैया उनके लिए भेदभाव पूर्ण होगा और उनको भी मजबूरी वश इनकी तरह ही दुकान खोलने का विचार बनाना होगा अतः अगर प्रशासन चाहता है कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो तो उनको इन दुकानों पर कार्रवाई करनी होगी।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।