लाचार व असहायों मदद में मातृ दिवस के दिन गरिमा ने शुरू किया मुफ्त-भोजनालय*

*लाचार व असहायों मदद में मातृ दिवस के दिन गरिमा ने शुरू किया मुफ्त-भोजनालय*
A9 भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट

बेतिया। भयंकर महामारी बनते जा रहे कोरोना के संक्रमण के बीच नगर परिषद की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा अपने निजी कोष से गरीब व असहाय लोगों के लिये मुफ्त भोजनालय की शुरूआत रविवार को मातृ दिवस के दिन की गई। एसडीएम विद्यानाथ पासवान के कर कमलों द्वारा अनेक लाचार महिला पुरुषों को अपने  हाथों भोजन परोस कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस मौके एसडीएम श्री पासवान ने कहा कि कोरोना जैसी त्रासदी में लाचार व असहायों के लिये निजी कोष से निःशुल्क भोजन शिविर की का संचालन सच्ची समाज सेवा है। ऐसे महत्वपूर्ण व उपयोगी कार्यक्रम की शुरूआत मातृ दिवस जैसे पुनीत अवसर पर शुरू होना और प्रशंसनीय है। इसके लिये गरिमा देवी सिकारिया व उनके परिवार के साथ शिविर संचालन में लगे एक एक जन की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही होगी। वही गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बीते साल के कोरोना संक्रमण काल में ऐसे भोजन वितरण शिविर की लगातार दूसरी बार शुरूआत होना मेरे व मेरे समस्त परिवार  के लिये गर्व का विषय है। इस शिविर में शुद्ध, पौष्टिक और गर्म भोजन प्रति दिन अपराह्न एक से तीन बजे तक निःशुल्क परोसा जाएगा। उन्होंने बताया कि हजारीमल धर्मशाला के समीप ही स्थित बाबा पातालेश्वर मंदिर परिसर में शिविर का संचालन शहर के जरूरतमंद व लाचार जन के सुविधापूर्वक पहुंचने को लेकर किया जा रहा है। शिविर का संचालन व तैयार भोजन परोसने की व्यवस्था समाजसेवी व मंदिर संचानल समिति के अध्यक्ष नवेन्दु चतुर्वेदी की देखरेख में एवं अन्यान्य सहयोगियों के जिम्मे है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्तिपूर्वक पालन करने हुये लाचार व असहायों को भोजन परोसने की व्यवस्था की गई है। दुसरी बार शुरू हो रहे शिविर के पहले दिन गरिमा देवी सिकारिया द्वारा स्वयं उपस्थित रह कर इसकी शुरुआत की गई। भोजन बांटने से पूर्व हेंडवास से हाथ धुलवाने  बिना फेस मास्क के ही पहुंचे लोगों को मॉस्क देकर उन्हें सुरक्षित करने का कार्य किया गया। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि कोरोना बड़ी ही विकट त्रासदी है, जिसका मुकाबला लॉक डाउन के नियमों का दृढ़ता से पालन करके ही किया जा सकता है। जिसका अनुपालन करने के कारण रोज कमाकर खाने वाले परिवारों के सामने जीवनयापन का संकट आ गया है। हर प्रकार का काम ठप होने से बहुत सारे लाचार लोगों के सामने भोजन तक की समस्या खड़ी हो गयी है। शहर के ऐसे लाचार या शहर में रुकने को मजबूर लोगों के लिये यह शिविर है। जो कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रित होने तक नियमित रूप से जारी रहेगा। मौके पर अनुराग चतुर्वेदी, सुशीला देवी इत्यादि का भोजन वितरण में भरपूर सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।