पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि से आमजन परेशान।

पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि से आमजन परेशान।

पश्चिमी चंपारण से अफसर खान का रिपोर्ट।

इन दिनों पेट्रोल व डीजल के कीमतों में लगातार वृद्धि होने से आमजन परेशान हैं, प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थों के कीमतों में कुछ न कुछ बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों के अंदर बेचैनी बढ़ गई है, जबकि तेल कंपनियों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों  में वृद्धि होने के बाद पेट्रोल और डीजल की दरें बढ़ाने के कारण देश के कई भागों में पेट्रोल और डीजल की कीमत100 से ₹105 के बीच हो गई है ,इसी प्रकार डीजल की कीमत में भी लगातार बढ़ोतरी होने से इसकी कीमत 90 से ₹95 की दर से मिल रही है। राज्य के सवामितव वाले विक्रेताओं की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 29 पैसे की वृद्धि की गई है,यह बढ़ोतरी इस महीने दसवीं बार की गई है, इसके बाद पेट्रोल की कीमत में, 2.46 पैसा प्रति लीटर और डीजल के कीमत में 2.78 पैसा प्रति लीटर का वृद्धि अभी हुआ है। इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि होने से उपभोक्ताओं के अंदर, प्रतिदिन उपयोग करने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,जिससे इनकी मासिक बजट का संतुलन बिगड़ जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।