पुलिस के जवानों की बीच रक्तदान समूह बेतिया के द्वारा आयुष काढ़ा का वितरण*

*पुलिस के जवानों की बीच रक्तदान समूह बेतिया के द्वारा आयुष काढ़ा का वितरण*
A9 भारत के लिए मनीष कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट

रक्तदान समूह बेतिया के सदस्यों द्वारा आज फ्रंटलाइन कोरोनावायरस के रूप में काम कर रहे जिला पुलिस के जवानों जिनके ऊपर लॉक डाउन का पालन कराने की पूर्ण जवाबदेही है और भी प्रतीक चौक चौराहों पर मुस्तैदी से पहरा दे रहे हैं उन पुलिस के जवानों और अधिकारियों के बीच आयुष काढ़ा जो इमन्युटी वर्धक के रूप में काम करता है का वितरण किया गया इस क्रम में समूह के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम 15 लीटर काढ़ा को तैयार किया गया और फिर इस काढ़े को थर्मस में भरकर नगर के प्रत्येक चौराहे और थाने में सोवा बाबू चौक जनता सिनेमा चौक यातायात थाना महिला थाना कॉलेक्ट्रीयत चौक स्टेशन चौक हरिवाटिका चौक मनुआपुल थाना कालीबाग उत्तरवारी पोखरा आदि जगहों पर सेवा दे रहे जवानों को आयुष काढ़ा का सेवन कराया ।इस वितरण कार्य मे रक्तदान समूह बेतिया के आशीष कुमार उदयपुरिया मनीष कुमार पोदार सुमित कुमार नीरज कुमार मिश्र स्वाति कुमारी नवनीत कुमार एवं जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।