पश्चिमी चंपारण से ब्यूरो रिपोर्ट
अष्ठधातु मूर्ति के साथ एक युवक गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत
बेतिया :- जिला पश्चिमी चम्पारण में विगत दिनों चोला मंडलम फाईनेन्स लूट कांड के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा बेतिया द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया था। इस लूट कांड में संलिप्त अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी
चंदन यादव की रिपोर्ट
हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था । उक्त आदेश के आलोक में दिये गये निर्देश के आलोक में दिनांक -02.05.21 को बेतिया बस स्टेंड से चोला मंडलम फाईनेन्स लूट कांड के अभियुक्त मोहम्मद अली जहान को नेपाल जाने के कम में गिरफ्तार किया गया । उनके बैग की तलाशी के कम में तीन चोरी की अष्ठधातु जैसा मूर्ति एवं
एक अष्ठधातु जैसा मूर्ति स्टेंड तथा एक मोबाईल सहित बरामद की गई । जिस संबंध में बेतिया नगर थाना कांड सं0-291 / 21 दिनांक -02.05.21 धारा -414 भा0 द0 वि0 एवं 30 ( i )/ 30 ( ii ) भारतीय पुरातत्व अधिनियम -1998 के अन्तर्गत दर्ज किया हैं । अभियुक्त के निशानदेही पर मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत ग्राम मकदुमपुर कोदरिया थाना कर्जा के छोटू राय उर्फ राहुल राय पिता राजेन्द्र राय के घर से अष्ठधातु जैसा चोरी की कई मूर्तियाँ बरामद की गई है । तथा उस मूर्ति चोरी कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी बेतिया पुलिस की सहयोग से मुजफ्फरपुर जिला पुलिस द्वारा किया गया है । गिरफ्तारी युवक मोहम्मद अली जहान पिता जाहिर हुसैन साकिन अगरवा छोटी मस्जिद के पास थाना नगर जिला मोतिहारी का निवासी हैं। छापामारी दल में पु०नि० सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, नगर थाना बेतिया,पु 0अ 0नि0 मुमताज आलम, नगर थाना बेतिया, पु0अ0नि0 अनिरूद्ध कुमार पंडित, नगर थाना बेतिया, पु0 अ 0नि0 संजय कुमार नगर थाना बेतिया, स0अ 0नि0 पंकज कुमार नगर थाना बेतिया, सिपाही निर्भय कुमार तकनिकी सेल एवं सशस्त्र बल नगर थाना बेतिया शामिल थे
Comments
Post a Comment