तीन अंचल अधिकारियों से,बाढ़ पूर्व तैयारियों से संबंधित स्पष्टीकरण की हुई मांग:-- जिला पदाधिकारी।

तीन अंचल अधिकारियों से,बाढ़ पूर्व तैयारियों से संबंधित स्पष्टीकरण की हुई मांग:-- जिला पदाधिकारी।
पश्चिमी चंपारण से अफसर खान का रिपोर्ट।
जिला पदाधिकारी ,पश्चिम चंपारण, कुंदन कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की, अपने इस समीक्षा के क्रम में ,सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों का डाटा अधत्तीकरण के समीक्षा के दौरान,तीन अंचल अधिकारी, बैरिया, नौतन एवं बगहा 2 अंचल की स्थिति अपेक्षाकृत कम होने के कारण, एवं इस काम में लापरवाही बरतने के कारण, इन लोगों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है, साथ ही इन तीनों अंचलअधिकारियों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक, जिला पदाधिकारी ने रोक लगा दी है, जिला पदाधिकारी ने बताया कि आगामी बाढ़ को लेकर संबंधित पोर्टल पर संपूर्ती पोर्टल पर लाभुकों का डेटाबेस अध्यतन किया जा रहा है ,ताकि वह बाढ़ के दौरान अनुग्रह अनुदान वितरण के लिए इसका उपयोग किया जा सके , 20 मई तक हर हालत में कर लिया जाना है, इस अवसर पर ,सहायक समाहर्ता ,एस सेधु माधवन,अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।