पटजिरवा चौक के रोड पर दोनों तरफ पानी लग कर सड जाता है थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय गाढा निमार्ण करवाए

पटजिरवा चौक के रोड पर दोनों तरफ पानी लग कर सड जाता है थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय गाढा निमार्ण करवाए
संवाददाता  बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया प्रखंड क्षेत्र के पटजिरवा चौक के मेन रोड में दोनों तरफ पानी लग कर सड जाता हैं वही थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय बताया कि पानी लगने के कारण पानी सड जाता था यहा के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी के सामना करना पड़ता था जबकी यहा के दुकानदारो मदद से यह सम्भव हुआ हैं  वहा नाला का निर्माण कराया वही दुसरी तरफ रोड पर पानी लगने पर लोगो को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता था जबकी इस साइड भी पानी निकास करने के लिए छोटी सी नाला निर्माण कराया वही यहा के जनप्रतिनिधि कुछ नहीं कर पाए  मगर आज तक ऐसा पुलिस अधिकारी व प्रतिनिधि 10 वर्ष में कुछ नहीं कर पाए लेकिन थाना प्रभारी निर्भय कुमार राय और दुकानदारों के सहयोग से यह काम सम्भव हुआ है  पटजिरवा माई स्थान एक प्रसिद्ध स्थान है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।