पटजिरवा चौक के रोड पर दोनों तरफ पानी लग कर सड जाता है थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय गाढा निमार्ण करवाए
पटजिरवा चौक के रोड पर दोनों तरफ पानी लग कर सड जाता है थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय गाढा निमार्ण करवाए
संवाददाता बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया प्रखंड क्षेत्र के पटजिरवा चौक के मेन रोड में दोनों तरफ पानी लग कर सड जाता हैं वही थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय बताया कि पानी लगने के कारण पानी सड जाता था यहा के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी के सामना करना पड़ता था जबकी यहा के दुकानदारो मदद से यह सम्भव हुआ हैं वहा नाला का निर्माण कराया वही दुसरी तरफ रोड पर पानी लगने पर लोगो को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता था जबकी इस साइड भी पानी निकास करने के लिए छोटी सी नाला निर्माण कराया वही यहा के जनप्रतिनिधि कुछ नहीं कर पाए मगर आज तक ऐसा पुलिस अधिकारी व प्रतिनिधि 10 वर्ष में कुछ नहीं कर पाए लेकिन थाना प्रभारी निर्भय कुमार राय और दुकानदारों के सहयोग से यह काम सम्भव हुआ है पटजिरवा माई स्थान एक प्रसिद्ध स्थान है
Comments
Post a Comment