श्रीनगर पूजा थाना से महज कुछ ही दूरी पर लोक डॉन के उल्लंघन पर चलाए जरा कोचिंग संस्थान कोरोना महामारी में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रहे खिलवाड
श्रीनगर पूजा थाना से महज कुछ ही दूरी पर लोक डॉन के उल्लंघन पर चलाए जरा कोचिंग संस्थान कोरोना महामारी में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रहे खिलवाड
बैरिया प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी पटजिरवा पंचायत पुजाहा कन्या बिधालय के बगल में कोचिंग संचालक रंजीत के द्वारा लॉकडाउन का सरेआम धज्जियां उड़ा जा रहा हैं आपको बता दें कि बिहार सरकार ने बढ़ती कोरोना संक्रमण को लेकर 1 जून तक कोचिंग से लेकर सर्वजनिक स्थल को बंद करना है इसके बावजूद भी संचालको के द्वारा दर्जनों की संख्या में बेखौफ होकर कोचिंग का संचालन किया जा रहा है वही इन बच्चों के चेहरे पर ना ही माक्स है । नहीं है 2 गज की दूरी खुद कोचिंग के शिक्षक ही बिना मास्क के पढाते है । इससे यह कथन गलत साबित होता है की 2 गज दूरी मास्क है जरूरी वही कोचिंग संस्थान शिक्षक रंजीत के द्वारा बिहार सरकार के नियमों को धजिया उड़ाया जा रहा है । बैरिया प्रखंड विकास कृष्ण राम ने बताये की लाकडाउन के उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई कि जाये गी
Comments
Post a Comment