विहिप जिला मंत्री ने बताया कि बंगाल की हिंसा के विरुद्ध विहिप आन्दोलन करेगी*
*विहिप जिला मंत्री ने बताया कि बंगाल की हिंसा के विरुद्ध विहिप आन्दोलन करेगी*
A9 भारत न्यूज़ के लिए मनीष कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट
जैसा कि सबो को मालूम जी की जिस प्रकार से ममता बनर्जी की सरकार ने अपनी पार्टी के हिंसक जिहादी तत्त्वों को खूली छूट दे रखी है, यह घोर निन्दनीय है। संविधान की शपथ लेकर कोई नवनिर्वाचित सरकार अपने नागरिकों पर ऐसे भीषण अपराध करा सकती है, यह अकल्पनीय है। अपनी घोर मुस्लिम परस्ती की चाहत में उसे हिन्दू समाज की शक्ति का अहसास नहीं है। अपने उदार और शान्तिप्रिय चरित्र के कारण हिन्दू हिंसा से दूर रहता है। परन्तु जब उसकी सहनशक्ति जवाब दे देती है, तब वह दुष्टों को ऐसा सबक सिखाता है, कि पीढ़ियाँ भी याद रखती है। विश्व हिन्दू परिषद ने ऑनलाइन बैठक कर बंगाल सरकार से अविलंब हिंसा रोकने तथा अपराधियों को कठोर दंड देने की माँग की है। केन्द्र सरकार से भी कठोर संवैधानिक प्रावधानों का उपयोग कर बंगाल के हिन्दुओं की जान- माल की सुरक्षा एवं अपराधियों को दंड सुनिश्चित कराने की माँग की गई। बंगाल के उपद्रवी रोहिंग्या और बंगलादेशी जिहादी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का भी यह सही समय है। केन्द्र सरकार द्वारा गृह मंत्रालय का उच्च स्तरीय जाँच दल भेजा जाना स्वागत योग्य कदम है। बंगाल उच्च न्यायालय की पाँच सदस्यीय संविधान पीठ में भी सुनवाई शुरु हो गई है। यह भी अच्छा कदम है। परन्तु शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु कोरोना की परिस्थितियों का ध्यान रखते हुये हमलोग 8 मई से सभी जिला-प्रखंडों में ऑनलाइन प्रदर्शन एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने का कार्यक्रम प्रारम्भ करेंगे।
Comments
Post a Comment