राशन डीलर की हड़ताल समाप्ति से,मुफ्त अनाज वितरण में होगी सहुलत।
राशन डीलर की हड़ताल समाप्ति से,मुफ्त अनाज वितरण में होगी सहुलत।
पशमी चंपारण से अफसर खान का रिपोर्ट।
राशन डीलरों की चली आ रही हड़ताल आज सरकार से लिखित समझौता होने के बाद समाप्त हो गई है,जिससे बहुत राहत मिली है, कोरोना महामारी को लेकर राज्यों व केंद्र सरकार द्वारा घोषित जिले के कुल 6.90 बि पी एल परिवारों के बीच मुफ्त में ,अनाज बांटने की योजना में ,जनवितरण दुकानदारों के हड़ताल से आया अवरोध अब समाप्त हो गया, राज्य खाद्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, तथा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के नेताओं के बीच लिखित समझौते के बाद, बीते 5 मई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गई ,जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ,सत्येंद्र धर दुबे ने संवाददाता को बताया कि अधिकांश जनवितरण दुकानदारों के गोदाम तक केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत वितरण वाले राशन की खेप पहुंच गई है, गेहूं व चावल के आवंटन वाला खेप भी पहुंचने का सिलसिला जारी है, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत, वितरण करने वाले अनाज, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का मई व जून2021में खद्दान का मुफ्त एवं अतिरिक्त आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है, कोविड महामारी के चलते , लोगों को राहत सहायता के रूप में ,घोषित चावल और गेहूं की मुफ्त में मिलने वाली खाद्यान्न का आवंटन नहीं मिल पा रहा था।
Comments
Post a Comment