अपने लाचारी पर रोने को मजबूर है उप स्वास्थ्य केंद्र।
अपने लाचारी पर रोने को मजबूर है उप स्वास्थ्य केंद्र।
डुमरी के उप स्वास्थ्य केंद्र मे वर्षो से लटका रहा ताला
बैरिया बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट कि रिपोर्ट
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के डुमरी के ग्रामीणो ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्थापित की गई थी लेकिन कई वर्षों से यह उप स्वास्थ्य केंद्र खुला ही नहीं है।इस कोरोना महामारी में सर्दी,जुकाम, व खाशी से सैकडो लोग ग्रसित है ग्रामीणो मे भय का माहौल है तो वही कोई भी डॉक्टर या नर्स नहीं आती, इस उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला मे भी जंग लग गया है । इसके सामने कुडा कचडा व गिट्टी वालु रखा हुआ है यह उप स्वास्थ्य केंद्र जहां एक तरफ सरकार लोगों को इस करोना महामारी से बचाने के लिए हर सुविधा दे रही है वही डुमरी पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र दम तोड़ दिया है योगापट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अमितेस रंजन श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणो का आरोप गलत है वाहा पर कोविड का जाच व वैक्सीनेशन भी हुआ है ।
Comments
Post a Comment