ब्रेकिंग न्यूज़ पूर्वी चंपारण से
अंतर्गत जो लगावा स्थित भारत-नेपाल सीमा पर रिवर नदी के पुल के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा भारत फाइनेंस कंपनी से ₹55000 लूट लिया गया है सूचना प्राप्त होते ही अविलंब जितना थाना कांड संख्या 157 ऑब्लिक दिनांक 27 2021 को धारा 352 भाग द्रव्य दर्ज करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सत्यापन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 5:05 2021 को तकनीकी एवं अन्य स्रोतों को से आसूचना संकलन के आधार पर छापेमारी कर घटना में शामिल दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा चलकर घोड़ासहन आने वाले आलू व्यवसाई से लूट करना था अपराधियों की धारा 25 एक भी A26 हवेली 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया गिरफ्तारी की पहचान मनदीप कुमार पैसा किसने राय टिकुलिया थाना आदापुर दूसरा सरोज कुमार पर्सन राम अयोध्या राय साकी टिकुलिया थाना आदापुर इनके पास से बरामद सामान देसी कट्टा एक एवं दुगोली एवं लूट का 51 सो रुपए पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया छापेमारी दल पुरानी अनिल कुमार थाना अध्यक्ष जितना वनी संदीप कुमार थानाध्यक्ष आदापुर पुरानी गौतम कुमार थानाध्यक्ष हरिया पुरानी अखिलेश कुमार थानाध्यक्ष घोड़ा घोड़ा ध्वनि मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा अपने दल बल के साथ मौजूद रहे
Comments
Post a Comment