लाँक डाउन से मध्यवर्गीय समाज की बहुत बढी परेशानी।
लाँक डाउन से मध्यवर्गीय समाज की बहुत बढी परेशानी।
पश्चिमी चंपारण से अफसर खान का रिपोर्ट।
लॉक डाउन के लगने से मध्यम वर्गीय लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,इसमें बैक कर्मियों व महिला समूह को एक दुसरे से कर्ज लेकर छोटे कारोबारी अपना कारोबार, दुकानदारी करते है, कम समय होने के कारण
कारोबार,दुकानदारी सुचारु रूप से नही हो पा रही है, जिसके कारण बैक,महिला समूह,एक दूसरे से लिऐ गऐ कर्ज की आदायगी नही हो पा रही है, बैक,महिला समूह के कर्मचारियों द्वारा समय पर वसूली हेतू आते है पर पैसा नही होने की स्थिति मे, उपरोक्त कर्मचारियों विशेषकर महिला समूह की कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है, वसुली में मध्यवर्गीय समाज के लोगो मे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो रही है। सरकार तथा स्थानीय प्रशासन से आग्रह है कि जब तक लाँक डाउन है तब तब उपरोक्त वसुली पर रोक लगाई जाऐ, कयोंकि थोड़ी सी समय मे जो दुकानदार की आमदनी होती है, उससे अपने परिवार की भरणपोषण करते है ,इस लिऐ बैक की EMI/ महिला समूह की मासिक,सप्ताहिक किस्त दे पाना असंभव है, इस बिषय पर भी सरकार तथा स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि मध्यवर्गीय समाज की समस्या की समधान हो सके ।
इस गगनचुंबी मंगाई के दौर में, गरीबों की थाली से, दाल, तेल, प्याज,आलू , दवा ,गैस जैसे आवश्यक खाद्य सामग्री का इस्तेमाल मुश्किल हो गया है।
Comments
Post a Comment