बेतिया इलाज कराने जाने के क्रम में पेड़ गिरने से बाइक चालक व सवार दोनों हुए गंभीर रूप से जख्मी।
बेतिया इलाज कराने जाने के क्रम में पेड़ गिरने से बाइक चालक व सवार दोनों हुए गंभीर रूप से जख्मी।
नौतन से अफसर खान का रिपोर्ट।
स्थानीय वृत्ति टोला निवासी,मंसूर आलम अपनी भाभी,रुबीना खातून,का इलाज कराने हेतु,बेतिया सदर अस्पताल मोटरसाइकिल से जा रहे थे,तभी अचानक जोर से आंधी आने से हरदिया चौक के नजदीक शरीर पर भारी पेड़ के गिर जाने से दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए,स्थानीय लोगों की मदद से इन लोगों को जगदीशपुर के ताज हॉस्पिटल में इलाज हेतु पहुंचाया गया,जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।दोनों रोगियों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है,मगर बाइक चालक, मंसूर आलम को गंभीर चोट सर,पैर और जांघ में आई है, समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
Comments
Post a Comment