चंदा जमाकर ग्रामीण कर रहे हैं सड़क का मरमत

चंदा जमाकर ग्रामीण कर रहे हैं सड़क का मरमत 
बगहा चौतरवा से A9 भारत के लिए कुन्दन यादव की रिपोर्ट

प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पंचायत राज सलहा बरियरवा के ग्रामीण चंदा जमा कर बरियरवा से सिसवा जाने वाला सड़क का जेसीबी से मिट्टी भर कर सड़क बनवा रहे है।जो सड़क लगभग 5 किलोमीटर है। और दर्जनों गांवो को जोड़ता है।आपको बता दें कि इस सड़क को लेकर वहा के स्थानीय ग्रामीण कई बार मुखिया,विधायक,सांसद के पास भी गए।किंतु इस सड़क कोई निदान नही निकला।फिर भी वहा के जनता हिम्मत नहीं हारी । और आपस में चंदा जमाकर सड़क का मरमत करा रहे है।वही मौके पर स्थानीए ग्रामीण मधुरेंद्र दुबे, जितेन्द्र दुबे,बागड़ यादव, परमोद राव,रघुनाथ राव,आदि सैकड़ों से ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।