चंदा जमाकर ग्रामीण कर रहे हैं सड़क का मरमत
चंदा जमाकर ग्रामीण कर रहे हैं सड़क का मरमत
बगहा चौतरवा से A9 भारत के लिए कुन्दन यादव की रिपोर्ट
प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पंचायत राज सलहा बरियरवा के ग्रामीण चंदा जमा कर बरियरवा से सिसवा जाने वाला सड़क का जेसीबी से मिट्टी भर कर सड़क बनवा रहे है।जो सड़क लगभग 5 किलोमीटर है। और दर्जनों गांवो को जोड़ता है।आपको बता दें कि इस सड़क को लेकर वहा के स्थानीय ग्रामीण कई बार मुखिया,विधायक,सांसद के पास भी गए।किंतु इस सड़क कोई निदान नही निकला।फिर भी वहा के जनता हिम्मत नहीं हारी । और आपस में चंदा जमाकर सड़क का मरमत करा रहे है।वही मौके पर स्थानीए ग्रामीण मधुरेंद्र दुबे, जितेन्द्र दुबे,बागड़ यादव, परमोद राव,रघुनाथ राव,आदि सैकड़ों से ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment