जनता जनार्दन की चार साल तक सेवा का सौभाग्य परमात्मा का बहुमूल्य वरदान:गरिमा*
*जनता जनार्दन की चार साल तक सेवा का सौभाग्य परमात्मा का बहुमूल्य वरदान:गरिमा*
*:-वार्ड 24 में घर घर कोरोना से बचाव के लिये किट्स बांटने की समारोह पूर्वक शुरूआत*
बेतिया। नगर परिषद की निवर्त्तमान सभापति व वार्ड 24 की पार्षद गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अब से ठीक चार साल पहले आज ही के दिन नगर पार्षद चुने जाने के साथ हमारे सार्वजनिक जीवन की शुरूआत हुई थी। इसके बाद ही मुझे अपने गृहवार्ड और नप सभापति की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जनता जनार्दन की सेवा का मिले सौभाग्य को मैं परमात्मा का बहुमूल्य वरदान मानतीं हूं। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ घर घर के लिये उपयोगी सामानों का वितरण भी किया है। उन्होंने बताया कि आज भी एन-95 गुणवत्ता वाले 4-4 फेस मॉस्क, दो दो डिटॉल साबुन और उम्दा क्वालिटी के स्प्रे हैंड सेनेटाइजर के साथ विशेष रूप से तैयार दो हजार से भी अधिक परिवारों के लिये किट्स का वितरण शुरू कराया है। श्रीमती सिकारिया ने इस मौके पर लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने विशेषज्ञों की राय का हवाला देकर बताया कि अब और घातक बने कोरोना वायरस से बचाव में एक साथ दो दो मॉस्क लगाना है और प्रायः हर दिन रात में उन मॉस्को को बढ़िया से धोकर सुखने के बाद ही उनका उपयोग करना है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए बताया कि बीते माह मैं स्वयं कोरोना पोजेटिव हो गई थी। इस लिये उससे जान का खतरा और होने वाली तकलीफ से मैं स्वयं अवगत हूं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सजग करते हुए बताया कि अब तो कोरोना के मरीजों को बाद में ब्लैक फंगस और ह्वाइट फंगस के चपेट में लोगों के खास कर ब्लड प्रेशर और सुगर के मरीजों के लिए इसका खतरा काफी अधिक है। इस लिये बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीते करीब डेढ़ साल से जारी कोरोना जैसी महामारी में अपने निजी कोष लगातार दूसरे साल सामुदायिक किचेन का संचालन करा रही हूं। वितरण में समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी का भरपुर सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment