बेतिया
मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त आदि जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सामुदायिक रसोई का हो रहा है संचालन।
सामुदायिक रसोई के संचालन में सभी सुरक्षा मानकों सहित कोविड प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निदेश।
बेतिया। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निदेश के आलोक में कारोना महामारी के मद्देनजर जिले के मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त आदि जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने के उदेश्य से चिन्हित स्थलों पर सामुदायिक रसोई स्थापित किया गया है ताकि ऐसे व्यक्ति भूखे नहीं रहें।
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज सामुदायिक रसोई संचालन से संबंधित समीक्षा की गयी तथा जिला प्रभारी पदाधिकारी, आपदा कोषांग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक के संचालन में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, हैण्डवाश, सैनेटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। साथ ही फिजकल सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य कोविड सुरक्षा मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाय। वहीं सामुदायिक रसोई स्थल पर सुरक्षा के भी समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करायी जाय।
जिलाधिकारी द्वारा जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सामुदायिक रसोई में निबंधन पंजी, निरीक्षण पंजी, स्टाॅक पंजी सहित अन्य आवश्यक पंजियों का संधारण नियमित रूप से किया जाय।
जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 05 मई से 15 मई 2021 तक जिले के चिन्हित स्थलों पर सामुदायिक रसोई संचालित किया जा रहा है। जिनमंे रैन बसेरा, बस स्टैंड, बेतिया, रैन बसेरा, बगहा-02, उच्च विद्यालय, नरकटियागंज, गणेश हाईस्कूल, चनपटिया एवं पार्वती कन्या उच्च विद्यालय, रामनगर के नाम शामिल है। आवश्यकतानुसार अन्य जगहों पर शीघ्र सामुदायिक रसोई संचालित किया जायेगा। निदेशानुसार सभी प्रकार के प्रोटोकाॅल का अनुपालन शत-प्रतिशत किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment