मास्क नहीं तो टोकेंगे कोरोना को रोकेंगे के नारे के साथ विहिप का जन जागरूकता अभियान*

*मास्क नहीं तो टोकेंगे कोरोना को रोकेंगे के नारे के साथ विहिप का जन जागरूकता अभियान*
 बेतिया से मनीष कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट 
दो गज की दूरी औऱ मास्क लगाना है जरूरी इसी नारे के साथ विहिप और बजरंग दल की नगर इकाई ने वाल्मीकि विकास मंच के साथ बेतिया नगर एवम ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह जगह मास्क वितरण और जागरूकता अभियान चलाया 
विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरण कर सबको मास्क लगाने एवम कोरोना के प्रति जागरूक एवम सकारात्मक रहने का आह्वान किया । 
मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने अन्य सदस्यो के साथ नगर के जनता सिनेमा चौक पर राहगीरों को रोककर मास्क वितरण कर लोगो को कोरोना के प्रति सजग रहने की सलाह दी। साथ ही जिलामंत्री रमण गुप्ता ने कहा लॉकडाउन लगने से जिलेभर में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है तथा कोरोना से जंग जीतकर आने वालों की संख्या के साथ जिलेवार पोजीविटी रेट भी बढ़ी है जो काफी सुखद है,
जिला संयोजक सोनू कुमार ने मास्क वितरण करने हेतु वाल्मीकि विकाश मंच एवम राघव शरण पाण्डे का आभार जताया और कहा इस विकट परिस्थिति में जो जनसेवा हेतु आगे आता है ईश्वर का आशिर्वाद उन्हें निश्चित ही मिलता है । नगर सह संयोजक गाँधी श्रीवास्तव, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता,सह मंत्री आयुष बर्णवाल, राजीव मिश्रा उर्फ गोल्डेन ने चौक चैराहो एवम ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर मास्क वितरण किया और लोगो को सजग रहने की सलाह दी ।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।