*कोरोना के सामुदायिक- संक्रमण से बचाव के लिये सेनेटाइजिंग का अभियान महत्वपूर्ण:गरिमा*

*कोरोना के सामुदायिक- संक्रमण से बचाव के लिये  सेनेटाइजिंग का अभियान महत्वपूर्ण:गरिमा*
बेतिया। नगर परिषद की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया अपने निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या 24 अंतर्गत लाल बाजार, तीन लालटेन, सोवा बाबू चौक, आंशिक क्रिश्चियन 
क्वार्टर आदि नप क्षेत्र में अपने निजी कोष से कोरोना रोधी केमिकल का छिड़काव कर के अपने पूरे वार्ड क्षेत्र को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू कराया। शहर में बढ़े विषैले मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिये मच्छरमार दवा की घोल का भी छिड़काव कराया गया। इस मौके पर अपने दल बल सहित स्वयं भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि बीते अप्रैल माह में मैं स्वयं भी अपने परिवार के सात अन्य सदस्यों के साथ 
कोरोना संक्रमित हो गई थी। लेकिन वर्तमान में बढ़े कोरोना का भयंकर प्रकोप के कारण कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का खतरा अब सबके सर चढ़ कर मंडराने लगा है।इससे बचाव के लिये सबसे कारगर तरीका हम सबके लिये अपने अपने घरों में पूरे परिवार के साथ दुबक कर रहना सबके लिये जरूरी है। अब हम सबके लिये यह जरूरी है कि सामने वाले हर व्यक्ति से कोरोना संक्रमित मानकर प्रोसीजर के अनुसार मानक दूरी का पालन किया जाय। इसी के प्रति जागरूकता और सावधानी बरतने का अनुरोध करने के लिये मैं स्वयं अपने गृह वार्ड क्षेत्र के एक एक मुहल्ले में जा रही हूं। इस मौके पर नवेन्दु चतुर्वेदी, वार्ड जमादार इंदल प्रसाद मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।