लगातार हो रहे बारिश से मसान नदी का बढ़ा जलस्तर कई गांवो तक पहुंचा बाढ़ का पानी
लगातार हो रहे बारिश से मसान नदी का बढ़ा जलस्तर कई गांवो तक पहुंचा बाढ़ का पानी
पश्चिमी चंपारण बगहा से A9 भारत के लिए कुन्दन यादव की रिपोर्ट
प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पंचायत राज सलहा बरियरवा से सटे मसान नदी में लगातार हो रही बारिश से मसान नदी का जल स्तर बढ़ गया है। और जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवो व रियासी इलाकों में मुड़ीला ,सलाह , अजमलनगर , रायबारीमहुवा समेत दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है।वही मुड़िला के विनोद यादव सरपंच , सुरेश यादव,मुन्ना यादव, अवधेश यादव, आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि मसान नदी में बाढ़ आने से कई गांव में पानी घुसा हुआ है। और जिससे एक गांव से दूसरे गांव तक भी आने जाने में लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Comments
Post a Comment