यास तूफान का कहर जारी लोग घरों में रहने को मजबूर

यास तूफान का कहर जारी लोग घरों में रहने को मजबूर
पश्चिमी चंपारण बगहा चौतरवा से A9 यह भारत के लिए कुन्दन यादव की रिपोर्ट

प्रखंड बगहा एक अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर यास तूफान का कहर तेज आंधी व तेज बारिश के साथ असर दिख रहा है। जिसके चलते चौतरवा, पतीलार,रतवल,परसौनी, इंग्लिसिया,अन्य कई चौक चौराहे से लेकर गांवो तक सड़क सुन सान दिखा रहा है ।और लोग यास तूफान की कहर से लोग घरों में रहने को मजबूर है।आपको बता दें कि सारा देश कोरोना जैसी बीमारी से जंग लड़ रहा है। कोरोना से बचने के लिए सरकार की ओर से लॉक डाउन लगाया गया है।ताकि कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके।किंतु कोरोना के साथ साथ यास तूफान का कहर भी जारी है। वही हरपुर के योगेंद्र यादव, बाबू साहब यादव,शंभू यादव, साधु यादव, धीरज यादव, आदि दर्जनों लोगों ने बताया की यास तूफान से निपटना है ।तो घरों में रहे और सुरक्षित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।