बिना_मास्क_लगाए_खुद_ही_मैनाटांड़_थानाध्यक्ष_धनंजय_कुमार_सड़को_पर_वाहन_और_मास्क_जांच_करते_नजर आए
#बिना_मास्क_लगाए_खुद_ही_मैनाटांड़_थानाध्यक्ष_धनंजय_कुमार_सड़को_पर_वाहन_और_मास्क_जांच_करते_नजर आए
A9 भारत के लिए चंदन कुमार की रिपोर्ट
बेतिया पश्चिम चंपारण के मैनाटाड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने मैनाटांड़ बाजार में सड़को पर वाहन चेकिंग और मास्क चेकिंग जांच अभियान चला रहे हैं,और खुद ही बिना मास्क के दिखे थानाध्यक्ष एवं अपने दल बल के साथ वही उल्लंघन करने वाले दुकानों को भी बंद करा रहे थे,और खुद ही बिना मास्क के लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं,क्या सोचने वाली बात है की थानाध्यक्ष बिना ही मास्क के कैसे दल बल के साथ दुकान बंद करा रहे हैं,और वाहन एंव मास्क जांच करते नजर आए,अगर कोई व्यक्ति मास्क ना लगाएं तो मास्क की चलान काटा जाता है वही थानाध्यक्ष बिना मास्क के हैं,क्या उन पर कोई करवाई नहीं की जा सकती हैं,जिससे जनता के बीच में गलत ही सोच फैलेगी,अब देखा जा रहा है कि इस पर वरीय अधिकारी अपने स्तर से क्या करवाई कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment