लाकडाउन के उल्लंघन मामले मे श्रीनगर थाने के पुलिस ने मिट्टी लोडिंग ट्रेक्टर टाली पकडा वसुला गया जुर्माना

लाकडाउन के उल्लंघन मामले मे श्रीनगर थाने के पुलिस ने मिट्टी लोडिंग ट्रेक्टर टाली पकडा वसुला गया जुर्माना 
संवाददाता बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट 

बैरिया अंचल क्षेत्र के श्री नगर थाना के पुलिस ने लाकडाउन के उल्लंघन करने वाले   लोगो पर कार्यवाई सुरु कर दी है । वही मिट्टी लगे ट्रेक्टर टाली को पकडा गया और जुर्माना की राशि वसूल की गयी थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताये की लाकडाउन के उल्लंघन कर ट्रेक्टर चलाया जा रहा था जिसे गस्ती टीम ने न्यु हॉलैडेन ट्रेक्टर जिसका नम्बर BR22GA9059 को पकड कर थाने लाई ट्रेक्टर स्वामी कि पहचान पुजाहा टाड टोला निवासी विज्ञान्ती देवी के रुप मे की गई है। जिन पर 1000 हजार रुपये का जुर्माना की राशी वशुल की गई है । और शक्त हिदायत दीया गया की अगर अगली बार लाकडाउन उल्लंघन मे पकडा जाता है । तो वाहन को जप्त कीया जायेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।