लाकडाउन के उल्लंघन मामले मे श्रीनगर थाने के पुलिस ने मिट्टी लोडिंग ट्रेक्टर टाली पकडा वसुला गया जुर्माना
लाकडाउन के उल्लंघन मामले मे श्रीनगर थाने के पुलिस ने मिट्टी लोडिंग ट्रेक्टर टाली पकडा वसुला गया जुर्माना
संवाददाता बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
बैरिया अंचल क्षेत्र के श्री नगर थाना के पुलिस ने लाकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगो पर कार्यवाई सुरु कर दी है । वही मिट्टी लगे ट्रेक्टर टाली को पकडा गया और जुर्माना की राशि वसूल की गयी थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताये की लाकडाउन के उल्लंघन कर ट्रेक्टर चलाया जा रहा था जिसे गस्ती टीम ने न्यु हॉलैडेन ट्रेक्टर जिसका नम्बर BR22GA9059 को पकड कर थाने लाई ट्रेक्टर स्वामी कि पहचान पुजाहा टाड टोला निवासी विज्ञान्ती देवी के रुप मे की गई है। जिन पर 1000 हजार रुपये का जुर्माना की राशी वशुल की गई है । और शक्त हिदायत दीया गया की अगर अगली बार लाकडाउन उल्लंघन मे पकडा जाता है । तो वाहन को जप्त कीया जायेगा ।
Comments
Post a Comment