अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया द्वारा शहर में थ्री लेयर मास्क का वितरण किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया द्वारा शहर में थ्री लेयर मास्क का वितरण किया गया।

बेतिया से पवन कुमार की रिपोर्ट
कहा कि विद्यार्थी परिषद कश्मीर से कन्याकुमारी तक सेवा कार्य कर रही है जिसकी सराहना आज देश के प्रमुख लोग कर रहे है।विद्यार्थी परिषद देश भर में मास्क वितरण, भोजन वितरण, सेनेटाईजेशन,वैक्सीन के प्रति जागरूकता आदि कार्य तीव्र गति से कर रही है।विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र हित के साथ साथ सालों भर समाज हित मे सक्रिय रहती है।प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से पहले ही आगाह किया था कि सरकार द्वारा परिवार के हर सदस्य को मास्क देने की योजना में जिले मे घोटाला हो सकता है अभी कई गांव में लोगो को मास्क नही मिला है जबकि जहा मिल रहा वहां घटिया मास्क का वितरण हो रहा है जिलाधिकारी से आग्रह है कि इस पुरे मामले में जांच करे।इस मास्क वितरण कार्यक्रम के द्वारान सुनीता कुमारी,सुमित राम,नितेश कुमार,मंटू कुमार आदि मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।