अपराधशीर्ष में फरार एवं वंचित अपराधी की हुई गिरफ्तारी

अपराधशीर्ष में फरार एवं वंचित अपराधी की हुई गिरफ्तारी
पश्चिमी चंपारण से ब्यूरो रिपोर्ट मनीष कुमार 
बेतिया :- जिला पश्चिमी चम्पारण पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा संगीन अपराधशीर्ष में फरार एवं वंचित अपराधी के गिरफ्तारी हेतु अभियान एवं निर्देश दिया गया था। उसी क्रम में चनपटिया थाना क्षेत्र में चनपटिया थाना द्वारा दिनांक 5 मई 2021 को संध्या टिकुलिया घोघा रोड में पकड़ीहार मोड़ के पास चनपटिया थाना द्वारा कुख्यात अपराधी गुलशन कुमार उम्र 21 वर्ष पिता स्वर्गीय प्रमोद साह साकिन भोला टोला वार्ड नंबर 7 थाना चनपटिया जिला पश्चिमी चम्पारण बेतिया निवासी को लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया उल्लेखनीय है कि गुलशन कुमार चनपटिया थाना कांड संख्या 296/20 दिनांक 22 जून 2020 धारा 341/ 323/ 307/ 385/ 387/ 34 भा0द0वी0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं चनपटिया थाना कांड संख्या 299/20 दिनांक 27 जून 2020 धारा 399/ 402 भा0द0वि0 एवं 25(1b)a/26 /35 आर्म्स एक्ट में करीब 1 वर्ष से फरार चल रहा था एवं वंचित था। इसकी गिरफ्तारी पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। साथ में अपराधी की गिरफ्तारी से आमजनता ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर किया। 

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।