आग लगने से चार घर जलकर नष्ट एक घायल मुखिया प्रत्याशी मौके पर पहुंच दिये आश्वासन
आग लगने से चार घर जलकर नष्ट एक घायल मुखिया प्रत्याशी मौके पर पहुंच दिये आश्वासन
पश्चिमी चंपारण से अफसर खान का रिपोर्ट।
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के नवलपुर ढढवा भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में रविवार यह की रात अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख में तब्दील हो गई । इस हादसे में गृह स्वामी सुरेश यादव बुरी तरह से जख्मी हो गए । घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने आनन-फानन में योगापट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए उसे घर वापस भेज दिया । इस हादसे में घर में रखे कपड़ा जेवर अनाज बकरी पैसा सहित लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है । बताया जाता है कि सुरेश यादव के घर में अचानक आग लग गई । आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते नरेश यादव नथुनी यादव सुबास यादव व नैन साह का खर से बना घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया । हालांकि ग्रामीणों ने पंप सेट के सहारे आग पर काबू पा लिया। जिससे और लोगों के घरों को जलने से बचा लिया गया। वही अग्नि पीड़ितों के अग्नि पीड़ितों के बीच पहुंचे मुखिया प्रत्याशी संतोष राम ने अग्नि पीड़ितों को सहायता राशि मुहैया कराने की आश्वासन दी वह इस संदर्भ में सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर कर्मचारी को जांच करने व सूची बनाने के लिए भेजा गया है।सूची मिलने के बाद अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराई जाएगी ।
Comments
Post a Comment