कोरोना महामारी के दूसरे दौर में लाचार-असहायों में आठ दिन से निःशुल्क बंट रहे भोजन में उमड़ रही भीड़: गरिमा*
*कोरोना महामारी के दूसरे दौर में लाचार-असहायों में आठ दिन से निःशुल्क बंट रहे भोजन में उमड़ रही भीड़: गरिमा*
A9भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट पश्चिमी चंपारण बिहार
बेतिया: कोरोना महामारी का दूसरा दौर अपेक्षाकृत अधिक घातक बन गया है। संकट के इस दौर में भी बीते आठ दिन से पका निःशुल्क भोजन हर एक जरूरतमंद के लिये लगातार उपलब्ध हो रहा है। लाल बाजार स्थित हजारीमल धर्मशाला के समीप वाले बाबा पातालेश्वर मंदिर परिसर से इसका संचालन नगर परिषद की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के निजी कोष से लगातार दूसरे साल किया जा रहा है। शुद्धता से पकाकर सोशल डिस्टेंनसिंग के साथ आठ दिन पूर्व एसडीएम विद्यानाथ पासवान द्वारा उदघाटित इस भोजन वितरण शिविर का निरीक्षण रविवार को श्रीमती सिकारिया द्वारा किया गया। निरीक्षण के मौके पर उन्होंने शिविर में पहुंचे दर्जनों असहायों के बीच खुद से भी व भोजन की सजाई गई थाली को परोसने का काम किया। इस मौके पर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि बीते साल के कोरोना संक्रमण काल के मंद पड़ने तक से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये 5 महीनों तक इस शिविर को संचालित किया गया था। अबकी बार पहले से कही ज्यादा घातक बनी कोरोना की महामारी में भी आत्म प्रेरणा से प्रेरित होकर बीते 9 मई को अपने
अनुमंडल पदाधिकारी के कर कमलों से इस शिविर का उद्घाटन करवाया था। जिसमें दिन प्रतिदिन भोजन के लिए पहुंचने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाबा पातालेश्वरनाथ मंदिर के अध्यक्ष व समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी व हमारे आधे दर्जन सहयोगियों की मदद से संचालित इस शिविर का लॉक डाउन की बंदीसों के साथ जारी रहना मेरे व हमारे पूरे परिवार के लिए सौभाग्य का विषय है। इस शिविर के नियमित संचालन में अपने मूल्यवान समय देने वाले सहयोगीगण महती प्रशंसा के पात्र हैं। क्योंकि इनके सहयोग के बिना सैकड़ो भूखे जरूरतमंद जन के बीच सुविधापूर्वक भोजन पहुंचना इनके सहयोग के बिना संभव नहीं हो पाता। नप की निवर्त्तमान सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि शिविर के आगन्तुकों से लेकर एक एक सदस्य के लिए भी मॉस्क, हैंड सेनेटाइजर तक की व्यवस्था है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना ऐसी विकट त्रासदी जिसका मुकाबला लॉक डाउन के नियमों का दृढ़ता से पालन करके ही किया जा सकता है। प्रतिदिन हो रहे इस भोजन वितरण कार्यक्रम अनुराग चतुर्वेदी, सुशीला देवी, अरुण जोशी, रेमी पीटर, राजन पटेल, विजय कुमार, नीलेश कुमार, नितिन कुमार, मिथुन सिकारिया इत्यादि के भरपूर सहयोग की वजह से ही सफल हो पा रहा है।
Comments
Post a Comment