बोलेरो व टेंपू की टक्कर में टेंपू चालक गम्भीर रूप से घायल ,बोलेरो चालक फरार।

बोलेरो व टेंपू की टक्कर में टेंपू चालक गम्भीर रूप से घायल ,बोलेरो चालक फरार।

A9 भारत के लिए राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार

बगहा/हरनाटांड़ 
 बगहा पुलिस  जिला के हरनाटांड़ बगहा मुख्य सड़क पर बम नहर के समीप बोलेरो और टेंपो की आपसी भिड़ंत में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। टेंपो बगहा से फल लेकर हरनाटांड़ की ओर जा रही थी और दूसरी तरफ से बोलेरो आ रही थी। गति बिगड़ने से दोनों में आपसी भिड़ंत हो गई है, जिसमे टेंपो को काफी क्षति पहुंची  है और टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। टेंपो  चालक को इलाज के लिए हरनाटांड़ भेजा गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर लौकरिया थाना प्रभारी थानाध्यक्ष नन्द प्रसाद ने बताया कि बोलेरो और टेंपो की आपसी टक्कर की सुचना मिली थी। सुचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच की गई। बोलेरो चालक मौके से फरार पाया गया। बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया गया है।और गंभीर रूप से घायल टेंपो चालक को इलाज के लिए हरनाटांड़ भेजा गया है। बोलेरो मालिक के आने के बाद घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कि जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।