चोरी की बाइक के साथ दो हुए गिरफ्तार
पश्चिमी चंपारण से अमित शुक्ला की रिपोर्ट
बेतिया :- दिनांक -10.05.2021 को पुलिस अधीक्षक बेतिया को गुप्त सूचना मिला की दो अपराधकर्मी गोपालपुर थाना अन्तर्गत बैशखवा चौक पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिना नम्बर का स्पलेन्डर मोटरसाइकिल से आने की सूचना है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में त्वरित अग्रिम कार्रवाई करने का आदेश प्राप्त हुआ, जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधकर्मी शैफ अली उम्र 22 वर्ष पिता सम तबरेज ग्राम सेमरा घाट थाना मझौलिया ,सुडु कुमार उम्र 19 वर्ष पिता गुलाब पटेल ग्राम बनकटवा मुसहरी दोनों थाना मझौलिया जिला पo चम्पारण बेतिया निवासी को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से एक देशी तीन जिन्दा कारतुस तथा चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इनका पूर्व में अपराधिक इतिहास मुफसिल थाना कांड सं0-351/20 दिनांक -13.06.2020 धारा -379/411 भा0 द 0 वि0, 307/21 दिनांक -09.05.2021 धारा -356/379 भा0द 0 वि0, गोपालपुर थाना कांड सं0-92/20 दिनांक -19.06.20 धारा -392 भा0 द0वि0,मझौलिया थाना कांड सं0-435/ 20 दिनांक -21.06 2020 धारा -399/ 400/402/411/ 413 / 414 भा0द 0वि 0 एवं 251 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट, मझौलिया थाना कांड सं0-415/20 दिनांक -12.06.2020 धारा -393 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट, मझौलिया थाना कांड सं0-429/20 दिनांक -19.06.2020 धारा -394 भा0 द0 वि0, नौरंगिया थाना कांड सं0-38 / 20 दिनांक -02.06.2020 धारा -392 भा0 द0 वि0, लौकरिया थाना काड सं0-33/20 दिनांक -03.06.2020 धारा -394 भा0 द0 वि0 लौरिया थाना कांड सं0-70/20 दिनांक -13.06.2020 धारा -379 भा द0 वि0, बेतिया नगर थाना कांड सं0-288/20 दिनांक -15.06.2020 धारा -379 भा0 द0 वि0 दर्ज है। वही छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मुकुल परिमल पाण्डेय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर ,बेतिया पु०नि ० मुनिर आलम पुलिस निरीक्षक सदर अंचल बेतिया,पु0 अ0 नि0 राजरूप राय , थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना, पु0 अ0 नि0 राजेश कुमार झा , थानाध्यक्ष बलथर थाना, पु0 अ0 नि0 बजेन्द्र प्रसाद सिंह गोपालपुर थाना, पु0 स0 अ0 नि0 महेन्द्र राम गोपालपुर थाना, पु0 सा0 नि0 कामेश्वर प्रसाद गौतम गोपालपुर थाना तथा गोपालपुर थाना का रिजर्व गार्ड शामिल रहे
Comments
Post a Comment