जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक रसोई, बेतिया का लिया गया जायजा।


जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक रसोई, बेतिया का लिया गया जायजा।
गुणवतापूर्ण खाना, साफ-सफाई सहित कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन करने का निदेश।
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज, बस स्टैंड, बेतिया के परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई का जायजा लिया गया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक रसोई में आने वाले निर्धन, निराश्रित, निःशक्त, जरूरतमंदों को गुणवतापूर्ण खाना, शुद्व पेयजल मुहैया करायी जाय। साथ ही सामुदायिक रसोई में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सहित कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतः अनुपालन किया सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया तथा रसोईयों को सब्जियों सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने तथा रसोई घर में भी नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने को कहा गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक रसोई में खाना खा रहे श्री अजय कुमार, श्री संजय कुमार, श्री उदय गिरि, श्री राजू राउत, श्री वर्मा जी, श्री जितेन्द्र राय, श्री जगदेव राम आदि से खाना की गुणवता आदि व्यवस्थाओं से संबंधित पूछताछ भी की गयी। सभी ने कहा कि खाना का स्वाद काफी अच्छा है तथा भरपेट भोजन कराया जा रहा है। पीने का पानी भी सही लग रहा है तथा यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक रसोई में अच्छी व्यवस्था की गई है। एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) की महिलाओं द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जो लगातार घर से बाहर आकर सामुदायिक रसोई संचालित करने में मदद कर रही है। इसी तरह से आगे भी कार्य करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसे ही सामुदायिक रसोई बगहा, चनपटिया, नरकटियागंज, रामनगर में चलाया जा रहा है जहां निर्धनों, निराश्रितों, निःशक्तों, जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा कोषांग, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, नगर निगम, बेतिया के अधिकारीगण सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।