परिजनों ने शव को सड़क पर रख आरोपियों की फांसी की किया मांग, संध्या की शव पहुचते ही मची कोहराम
परिजनों ने शव को सड़क पर रख आरोपियों की फांसी की किया मांग, संध्या की शव पहुचते ही मची कोहराम
चौतरवा से A9 भारत बगहा कुन्दन यादव
शनिवार को देर शाम संध्या की शव उसके घर पहूंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते- बिलखते परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हत्यारों की फाँसी की सजा की मांग करने लगे। मृतिका के परिजनों ने धनहां थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पर हत्यारों से सांठ-गांठ रखने तथा कांड के अनुसंधान में लीपा-पोती करने का संदेह जताते हुए उनके बर्खास्तगी की भी मांग पर डटे हुए थे। गौरतलब हो धनहां थाना क्षेत्र के घघवा रुपही गांव निवासी पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता की अठ्ठारह वर्षीय बहन संध्या कुमारी का शव शुक्रवार को यूपी पुलिस ने लवारिस हालत में कुशीनगर के पचरुखिया से बरामद किया था। जिसको लेकर मृतिका की भाभी प्रति गुप्ता ने धनहां थाना में आवेदन देकर वृहस्पतिवार की रात सोते समय घरवालों को बन्दूक की नोक पर बंधक बनाकर संध्या का अपहरण करने तथा उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए बुलेटन यादव, नंद यादव, सिकंदर यादव, राजू यादव तथा टाइगर यादव उर्फ विद्यासागर यादव के विरुद्ध शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई थी। हलाकि समाचार प्रेषण यानी शनिवार रात्रि नौ बजे तक धरना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची थी।परिजन शव को रख कर आरोपियों की गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी पर अड़े हुए थे। वही इस संदर्भ में बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि वहां कोई तनाव नहीं है, रात्रि के वजह से शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। अनुसंधान जारी है। उन्होंने बताया कि बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव स्वयं मृतिका के गांव जाकर जायजा लिए है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment