A9भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट
बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फरार अपराधी को किया गिरफ्तार
A9भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट
दिनांक 19 मई 2021 को समय 17:00 बजे बेतिया एसपी को सूचना प्राप्त हुई थी गोपालपुर थाना कांड संख्या 55 बटा 21 दिनांक 25 अप्रैल 2021 को धारा 394 लूट कांड के फरार अभियुक्त या फिर मियां पिता अख्तर मियां गांव झुमका थाना सिकटा जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया लाल परसा खेत में स्थित साईं नदी के किनारे पेड़ पर मचान बनाकर रह रहा है प्राप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सिकटा थाना अध्यक्ष गोपालपुर और थाना अध्यक्ष बलथर अपने दल बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई करते हुए गोपालपुर थाना लूट कांड के वांछित फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई और जेल भेजा गया
Comments
Post a Comment