चौतरवा से A9 भारत के लिए कुंदन यादव की रिपोर्ट
अपहृत किशोरी की दूसरे दिन झाड़ी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
चौतरवा से A9भारत के लिए कुन्दन यादव की रिपोर्ट
पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र स्थित चौतरवा -रतवल मार्ग के उप वितरणी गंडक नहर के किनारे झाड़ी में शुक्रवार की सुबह एक नबालिक युवती की शव मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है। शव मिलने से लोग जितनी मुंह उतनी बातें कर रहें है।घटना की सूचना मिलते ही बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद तथा चौतरवा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को झाड़ी से बाहर निकाला। स्थानीय चौकीदार ने शव का शिनाख्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान चौतरवा निवासी जितेन्द्र साह की 16 वर्षीय पूत्री रौशनी कुमारी के रुप में हुई है।गौरतलब हो जितेंद्र साह 20 मई यानी वृहस्पतिवार को स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहड़ी गांव निवासी दिवाकर साह, पूनम देवी, विवेक कुमार समेत कुछ अन्य लोगों द्वारा उन्नीस मई को मृतिका रौशनी कुमारी को बहला -फुसलाकर गलत नियत से अपहरण करने का शंका जाहिर करते हुए एफआईआर दर्ज कराया था।वही एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि इस घटना की वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तथा अनुसंधान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
Comments
Post a Comment