केन्द्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती )चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति प्रकिया शुरू A9 भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट

केन्द्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती )चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति प्रकिया शुरू

 A9 भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट 


बेतिया :- जिला पश्चिमी चम्पारण बेतिया में केन्द्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती ) बिहार , पटना के द्वारा विज्ञापन संख्या -02/2019 तदनुसार ज्ञापांक -407 / के0 च०प० , दिनांक -20 अप्रैल 2021 के तहत बिहार पुलिस संगठन में इस जिला बल के लिए सिपाही कोटि में रिक्त पदो के विरूद्ध कुल -211 ( 79 महिला एवं 132 पुरूष ) अभ्यर्थियो को चयनित कर नियमानुकुल नियुक्त करने हेतु आदेश प्राप्त हुआ है। सिपाही की कोटि के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों को के0 च0 प0 ( सिपाही भर्ती ) बिहार , पटना के ज्ञापांक -35 / के0 च0 प0 (सू०) , दिनांक -12.04.2021 के द्वारा संबंधित जिला बल में दिनांक -26.04.2021 से 25.05.2021 तक योगदान कराने हेतु निदेशित किया गया है । चयनित सभी अभ्यर्थियों का सिपाही की कोटि में योगदान / नियुक्ति से पूर्व शारीरिक माप तौल , शैक्षणिक योग्यता , अर्हता संबंधी अभिलेखो की जॉच करते हुए बिहार पुलिस हस्तक नियम 1978 प्रपत्र संख्या -103 के अनुसार चिकित्सीय जॉच की कार्यवाही भी अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में गठित टीम के द्वारा की जा रही है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।