पुलिस छापेमारी में एक नंबरिया लॉटरी खेलाने वाले दो व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा। A9 भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट पश्चिमी चंपारण बिहार
पुलिस छापेमारी में एक नंबरिया लॉटरी खेलाने वाले को पुलिस ने धर दबोचा।
A9 भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट पश्चिमी चंपारण बिहार
बेतिया।स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, नौरंगाबाद क्षेत्र में एक नंबर या लॉटरी खिलाने वाले लोगों पर पुलिस छापेमारी दल ने अपराध कर्मियों के विरुद्ध हो चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष नगर के नेतृत्व में गठित दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विद्या नगर थाना स्थित नौरंगाबाद में एक नंबर या लॉटरी खिला रहे व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में लॉटरी खिला रहे दो व्यक्ति (1) अक्षय कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता, बिहारी राऊत ,(2) जय श्री राउत,उम्र,27 वर्ष,पिता, भोला राऊत को नौरंगाबाद से एक नंबर रिया लॉटरी खिलाते समय गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से दो शायरी जिसमें एक नंबररिया लॉटरी खेलने वाले का नाम, नंबर ,पूरा ब्योरा, दो मोबाइल ,साथ में 1060रुपया नगद जप्त किया गया है। संबंध ने विद्यानगर थाना कांड संख्या 311/ 21 दिनांक 15 /5/2 1 धारा 294 ए/420 / 353/34, भारतीय दंड संहिता एवन 11 बंगाल जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है।
छापेमारी दल का नेतृत्व, नगर थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर ,सहित पुलिस आरक्षी निरीक्षक, मुमताज आलम नगर थाना,अनिरुद्ध कुमार पंडित, नगर थाना, पंकज सिंह ,नगर थाना, सशस्त्र बल नगर थाना बेतिया थे।
Comments
Post a Comment