---432 पीस विदेशी फ्रूटी एक बाइक और दो कारोबारी गिरफ्तार।
------432 पीस विदेशी फ्रूटी एक बाइक और दो कारोबारी गिरफ्तार।
-----नौतन थाना को मिली बड़ी सफलता।
नौतन थाना स्थित मंगलपुर और बुधवलिया के बीच गुप्त सूचना के आलोक में 432 पीस विदेशी फ्रूटी और एक बाइक साथ दो करोबारीओ को पकड़ने में नौतन पुलिस सफलता हासिल की है। वही पकड़ा गया कर कारोबारियों की पहचान सोनवर गोराव थाना मलाई पूर्वी चंपारण निवासी (1) राहुल कुमार पिता नगीना यादव (2) रंजय कुमार पिता शिवनाथ यादव के रूप में किया गया है। वही नौतन थाना अध्यक्ष अनुज कुमार पांडे को कहना है कि गुप्त सूचना के आलोक में हमलोग मुस्तैदी से काम किए और हमें सफलता मिली।और न्यायिक हिरासत में दोनों कारोबारियों को भेजा जा रहा है पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।और भी कारोबारियों की पहचान की जा रही है।
पश्चिमी चंपारण से A9भारत के लिए अफसर खान की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment