---दो धुर जमीन बना 4 वर्षीय प्रिंस की मौत। -----तरबूज खिलाने के बहाने मासूम बच्चे का किया हत्या।

----दो धुर जमीन बना 4 वर्षीय प्रिंस की मौत। 
-----तरबूज खिलाने के बहाने मासूम बच्चे का किया हत्या।
बैरिया थाना क्षेत्र क्षेत्र के बथना पंचायत अंतर्गत फतुछापर  के वार्ड नंबर 5 में में  एक 4 वर्षीय बालक की 2 धुर जमीन के लिए उसके चाचा का लड़का राकेश कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दिया विदित हो कि दोपहर बाद राजेंद्र बैठा का बड़ा पुत्र प्रिंस कुमार उम्र करीब 4 वर्ष जो अपने घर के पास खेल रहा था उसके चाचा का लड़का राकेश ने तरबूजा खिलाने के बहाने गांव से दूर नाहर के समीप खुला सरेह में ले जाकर हाथ और पैर बांधकर गला दबाकर  मौत के घाट उतार दिया जब प्रिंस के परिजन उसे खोजने लगे तो प्रिंस नहीं दिखाई दिया जिसको लेकर अगल बगल के गांव में गुमशुदगी होने का प्रचार करने लगे इस मामला का खुलासा तब हुआ जब प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगीना का बेटा  राकेश ने प्रिंस को बुलाकर नाहर के तरफ खुला सरेह में लेकर जा रहा था जब ग्रामीणों ने राकेश कुमार को पकड़ कर धुलाई चालू की तो राकेश ने बताया कि नाहर के पास गन्ना के खेत में हत्या कर तो दिया हूं जो उसके हिस्से का दो धुर जमीन मुझे हो जाएगा जब ग्रामीण वहां उसके बताए हुए जगह पर उस लेकर पहुंचे तो 4 वर्षीय प्रिंस का शव मिट्टी में तोपा हुआ था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बैरिया पुलिस को दी जिस पर बैरियर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कब्जे में लेकर थाने पहुंची ।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।